
सतना के मारुति नगर में रविवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने छापामारी की। यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट के घर में करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया है। जांच के दौरान सतना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ साइंटिस्ट के घर ने नोटों की गड्डियां उगली हैं। साइंटिस्ट के पास अभी शुरुआती जांच में ही करोड़ों की संपत्ति का पता चल चुका है। जांच की आंच साइंटिस्ट की पटवारी बहू तक भी पहुंचने की संभावना है।
शुरुआती जांच में के मुताबिक वर्ष 1990 में शासकीय सेवा में आए साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा की तनख्वाह से आमदनी भले ही कुल 35 लाख रही हो, लेकिन उसके घर मे इस तनख्वाह के लगभग बराबर की रकम नकद पाई गई है। घर में 25 लाख के जेवर के अलावा लगभग 30 लाख रुपए की नकदी पाई गई है। ईओडब्ल्यू की टीम को नोटों की गिनती करने में घंटों लग गए। घर मे चल- चल संपत्ति और तमाम दस्तावेजों को खंगालने के बाद जांच टीम ने साइंटिस्ट के फार्म हाउस को भी दायरे में लिया है। एक टीम फार्म हाउस भी भेजी गई है।