दीपावली लक्ष्मी पूजा 20 अक्तूबर को ही होगी ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास
दोपहर 2 बजकर 38 मिनिट से शुरू होगी

दीपावली लक्ष्मी पूजा 20 अक्तूबर को ही होगी ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास
इस माह कार्तिक मास की अमावस्या तिथि दो दिन रहेगी। दीपावली अमावस्या के पहले दिन यानी सोमवार 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। 21 अक्टूबर मंगलवार को स्नान-दान की अमावस्या रहेगी। जबलपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास ने दीपावली पूजन की तिथि को लेकर स्पष्ट किया है कि
, दीपावली 20 अक्टूबर को मनाना ही श्रेष्ठ है। इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर 2 बजकर 38 मिनिट से शुरू होगी, जो अगले दिन (21 अक्टूबर) शाम 4:07 बजे तक रहेगी। पहले दिन अमावस्या तिथि प्रदोष व निशीथ काल में होने से 20 अक्टूबर को दीपावली मनाना उचित रहेगा। वजह ये है कि अगले दिन अमावस्या सूर्यास्त से पहले समाप्त हो जाएगी और प्रतिपदा लग जाएगी।
लक्ष्मी पूजन हमेशा कार्तिक माह की अमावस्या को ही होता है जो कि 20 तारीख को ही मिल रहीं हैं जबकि अमावस्या तिथि 21 अक्तूबर शाम तक ही है
इसलिए दीपावली को अमावस्या के पहले ही दिन मनाया जाएगा।
लक्ष्मी पूजन 20 को ही श्रेष्ठ होगा। 21 को अमावस्या तिथि न प्रदोषकाल में रहेगी, न रात्रि में। कारखानों और प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की उपस्थिति में जो लोग सुबह पूजन करना चाहते हैं. वे 21 की सुबह शुभ मुहूर्त में पूजन कर सकते हैं







