जबलपुरमध्य प्रदेश

थाने में अटैक से मौत, लग रहे आरोप, थाने का वीडियो कह रहा कहानी

Table of Contents

पुलिस ने जारी किया वीडियो,,,,,,,,देखें वीडियो               

 

जबलपुर, यशभारतबरेला थाने में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है जहां पर दो पक्षों में विवाद हुआ, थाने में शिकवा शिकायत हुई, एक पक्ष के पिता थाने में पहुंचे वहां उनकी अटैक से मौत हो गई। थाने में अटैक से मौत पर पुत्र ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की गाली- गलौच से अटैक आया परन्तु पुलिस ने वीडियो जारी करके अपना पक्ष जारी किया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन एवं क्षेत्रवासी थाने में उपस्थित होकर विरोध प्रकट कर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

 

WhatsApp Image 2024 09 20 at 10.05.42 PM
क्या है मामला

18 सितम्बर को गणेश जुलूस के दौरान ग्राम देवरी में धक्का मुक्की के कारण अमन पटेल और अनिकेत पटेल, शुभम् पटेल के बीच लड़ाई झगड़ा होने के चलते रात में थाने आये थे जिन्हें एमएलसी के लिए सीएचसी बरेला भेजा गया था जहां डाक्टर नहीं होने से एमएलसी नहीं हो पाई। दोनों पक्ष आज थाने में उपस्थित हुए , जिसमें अनिकेत पटेल का पिता बैड़ी लाल भी थाने पहुंचा, जो थाने की बेंच पर आकर बैठ गया जिसकी 18.36 बजे अचानक तबियत खऱाब होने से गिर गया उसके दोनों बेटों  ने  अनिकेत और शुभमं के साथ सीएचसी बरेला ले जाया गया जहां डॉ. द्वारा हाई बीपी बताया गया , प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रिफर कर दिया गया था, जिसके बाद उसके बेटों की सहमति से प्राइवेट अस्पताल भंडारी अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

ujhhhg

पुत्र ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं बेड़ीलाल के पुत्रों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने झगड़े के मामले पर थाने बुलाया था जहां हमारे साथ हमारे पिता भी थाने पहुंच थे, शिकायत हमारी थी परंतु थाना प्रभारी हमसे ही गाली- गलौच करने लगे जिसके बाद पिता को अलग से एक बैंच में बिठा दिया, और पिता कुछ देर बाद चक्कर खाकर बेहोश होकर नीचे गिर पड़े।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 8.48.54 PM

 

 

 

 

 

इनका कहना है

जैसा कि वीडियो में प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग बैंच में बैठे- बैठे बेहोश हो गया बाद में चिकित्सीय जांच में पता चला कि उसका बी.पी. बढऩे के कारण वह चक्कर खाकर गिर गया। फिर भी परिजनों द्वारा आरोप लगाये गये हैं उसके बाद प्रकरण जांच मे ले लिया गया है, और जो भी आरोपी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Image 2024 09 20 at 10.01.32 PM

आदित्य प्रताप सिंह
पुलिस अधीक्षक, जबलपुर

 

 

 

e01cb7ad 0194 48b5 80c9 ed921e38705a 1

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button