ग्वालियरlग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूट लिया गया। बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। विरोध करने पर उन्होंने आरक्षक को गोली मार दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैl
आरक्षक का नाम प्रमोद त्यागी है। जो इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने में पदस्थ है। आरक्षक प्रमोद त्यागी मुरैना जिले के जौरा गांव में अपने बीमार पिता को देखने जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए चार अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना पनियार थाना क्षेत्र के पास पेट्रोल पंप की है। घटना में आरक्षक के हाथ में छर्रे लगे हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश घायल आरक्षक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद घायल आरक्षक सड़क पर लोगों को हाथ देकर मदद मांग रहा था। जिसे मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीतू सिकरवार ने अपनी गाड़ी को रोका और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल सूचना पुलिस को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रॉमा सेंटर में ट्रीटमेंट के बाद आरक्षक प्रमोद त्यागी को जयारोग्य समूह के अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Back to top button