ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेश
BSC थर्ड ईयर एग्जाम में गड़बड़ी : ABVP ने जीवाजी विश्वविधालय में किया जमकर प्रदर्शन

ग्वालियर l आज ABVP ने जीवाजी विश्वविधालय में जमकर प्रदर्शन किया है। ABVP का ये प्रदर्शन बीएससी थर्ड ईयर एग्जाम में हुई गड़बड़ी को लेकर है। ABVP ने यूनिवर्सिटी के कुलपति अविनाश तिवारी को चेतावनी दी है, बच्चों के रिजल्ट में सुधार करवाया जाएं…नहीं तो छात्र उग्रप्रदर्शन करेगें।
दरअसल बीएससी थर्ड एयर एग्जाम के फाउंडेशन के पेपर में गड़बड़ी के साथ रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। जिसकी दस्तावेजों के साथ पीड़ित छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शिकायत की थी… लेकिन जब उसका कोई समाधन नही निकाला है, तो ABVP ने इस मुद्दा बना लिया ओर आज प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी का ये कोई पहला मामला नही है… इससे पहले NSUI ने नर्सिंग कांड, एमबीबीएस डिग्री कांड सहित यूनिवर्सिटी की कई अनियमितताओं के मुद्दों को लेकर एक हफ्तें पहले प्रदर्शन किया था।