जबलपुरमध्य प्रदेश
BSC की छात्रा ने की खुदकुशी : पिता दिव्यांग हैं मांगकर गुजारा करते हैं, गांव के लड़के का फोन आने के बाद फंदे पर झूल गई

भोपाल के छोला मंदिर इलाके में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। छात्रा ने कॉलेज से आने के बाद अपनी मां के साथ घर में टीवी पर कथा सुनी। इसी बीच उसके गांव के किसी लड़के का फोन आ गया। थोड़ी देर बाद उसने अपनी जान दे दी। छात्रा के छोटे भाई का कहना है कि उसके गांव का लड़का बहन को फोन पर परेशान करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मूलत: सतना की रहने वाली (19) भोपाल में कैंची छोला में किराए के मकान में परिवार के साथ रहती थी। वह एमएलबी कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पिता दिव्यांग हैं मांगकर गुजारा करते हैं। मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।