जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING NEWS : 3 करोड़ 61 लाख की ऐसे की धोखाधड़ी : 4  नटवरलाल गिरफ्तार

नरसिंहपुर |  जिले के गोटेगांव में विगत दिवस स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमितकुमार के कुशल नेतृत्व में आमजनों को पैसे कमाने का लालच देकर लगभग 3 करोड 61 लाख की धोखाधडी करने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक तेजबल लोधी पिता5 मोतीलाल लोधी ग्राम खोबी,थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया हैकि वह एक क्योस्क संचालक हैं।

 

जिसका खाता कं, 000000680677 हैं। दिनांक 12.07.2024 को प्रवेश पटेल पिता शंकर लाल पटेल, धर्मराज लोधी पिता सुन्दर लाल लोधी कृष्ण कुमार लोधी पिता राजा राम लोधी ने 247047 रूपये (दो लाख सैतालिस हजार सैतालिस रूपये यूपीआई के माध्यम से खाते में डलवाये और उक्त राशि क्योस्क संचालक द्वारा नगद दी गई जिसके बाद उक्त खाता क्रमांक उपरोक्त दिनांक 20.07.2024 को फ्रीज कर दिया गया है। क्योस्क संचालक द्वारा संबंधित एसबीआई ब्रांच गोटेगांव से संपर्क किया गया जो उसे जानकारी प्राप्त हुई की आपका खाता में फ्राड ट्रांजक्शन होने से आपका खाता फ्रीज कर दिया गया हैं। फरियादी के आवेदन पर थाना गोटेगांव प्रथम दृष्टया अपराध क्रमांक धारा 646/2024धारा – 318(3),318 (4) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

*आमजनों को लालच देकर अन्य व्यक्तियों के खातों में जमा करते थे पैसे* उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन किया एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए। गठित की गयी टीम द्वारा आरोपियों की पतासजी एवं गिरफ्तारी हेतु तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गयी जिस पर जानकारी अनुसार संदेह के आधार पर एवं आवेदक के कथन अनुसार पैसा जमा कराने वाले प्रवेश पटेल पिता शंकर लाल पटेल, धर्मराज लोधी पिता सुन्दर लाल लोधी, कृष्ण कुमार लोधी पिता राजा राम लोधी से गहनता से पूछताछ की गयी जिस पर यह बात सामने आयी कि उपरोक्त आरोपियों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों का उपयोग कर आमजनों को नौकरी दिलाने एवं घर बैठे पैसा कमने का लालच देकर पैसा अन्य व्यक्तियों के खातों में पैसा जमा कराकर उनसे नगद राशि प्राप्त कर लेते थे एवं उक्त पैसों को ओम विश्वकर्मा निवासी गोटेगांव को देकर विदेशी मुद्रा (यूएसडीटी) खरीद-बिक्री कर लाभ कमाते थे।

*अन्य राज्यों में थी दे चुके है घटना को अंजाम* उक्त घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों से कुल 8 सिम, 10 पासबुक, 16 एटीम कार्ड जप्त किए गए जिनकी जांच करने पर पाया गया कि 70 बैक खातों से आपस में पैसों का लेन-देन किया गया एवं उपरोक्त खातों की जांच करने पर पाया गया कि देश के विभन्न राज्य जैसे आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, उडीसा, कर्नाटक मणिपुर, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, राज्स्थान, महाराष्ट्र असम, तेलंगाना, अरूणाचल प्रदेश, चण्डीगढ, पंजाब, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, लद्दाख, उत्तराखण्ड झारखंड कुल 24 प्रदेशों के लोगों के साथ धोखाधडी करने की शिकायतें पायी गयी है।

*आरोपियों द्वारा लगभग 3 कारोड 61 लाख किया गया लेन-देन* खातों की जांच करने पर पाया गया कि उक्त खातों में लगभग 3,61,12,547 रूपये का लेन-देन किया गया है जो आमजनों से धोखधडी कर लिया गया है।

*आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका* साईबर फ्राड कर आमजनों से पैसा लेने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अनु. अधिकारी पुलिस, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, गोटेगांव साहदेवराम साहू, उनि अनिल अजमेरिया, उनि आशीष धुर्वे, उनि दिलीपसिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत पटेल आशीषमिश्रा, आरक्षक संजय पांडे, साईबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक नितिन एवं आरक्षक गौतम कोरी की मुख्य भूमिका रही हैl

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button