जबलपुरमध्य प्रदेश
BREAKING NEWS : गायब युवक की मिली लाश : परिजनों ने कहा- हत्या कर फेंक दिया रोड पर शव
सतना/बिरसिंहपुरl सतना में गायब युवक की रोड पर लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गयाl परिजनों ने पुलिस को बताया कि हत्यारे ने हत्या कर उनके लाडली की लाश रोड के किनारे फेंक दी है l पुलिस ने शव को कब्जे पर लेकर मामले की जांच में जुटी है|
जानकारी अनुसार बधान टोला निवासी धर्मेन्द्र नामदेव पिता लालजी नामदेव उम्र 25 वर्ष कल रात से गायब था जिसका आज सुबह नयागांव रोड बउली के पास शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका, वही सभापुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चुरी मे रखवाया और मामलें की जांच पड़ताल में जुटी।_