ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
BREAKING : 14 वर्षीय बालिका लापता, घर से निकली थी नहीं पहुंची स्कूल , परिजन परेशान, तलाश में जुटी पुलिस

ग्वालियर l सिकंदर कंपू इमली नाका क्षेत्र से 14 वर्षीय बालिका सोमवार सुबह 8 बजे घर से निकली और तभी से लापता है। सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा के स्कूल पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
परिजनों की गुहार, पुलिस ने तेज की तलाश
परिजनों ने थाना कंपू में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और प्रशासन से बच्ची को जल्द खोजने की अपील की है। पुलिस ने बालिका की तलाश तेज कर दी है और स्थानीय लोगों से किसी भी सुराग की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।