सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले के खुरई कस्बे में नगर पालिका परिषद के एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से उपजे आक्रोश के बाद सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक अक्षय सिंधी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त सनसनीखेज घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है जब अक्षय सिंधी नामक युवक ने सफाई कर्मी दीपक पथरौल पर सफाई करते समय डंडे से हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा इसके बाद आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी अक्षय ने दीपक के साथ काम कर रहे एक अन्य माहिला और पुरुष कर्मचारी पर भी हमला करने का प्रयास किया जिस पर उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी ने हत्या के पहले एक अन्य व्यक्ति पर भी डंडे से हमला कर उसे हाथ में काट लिया था।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर कई अन्य सफाई कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
हत्या की उक्त घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियो ने परसा तिराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया तथा दोनो तरफ कचडे से भरे नगरपालिका के वाहन रखकर रास्ता जाम कर दिया। मृतक के
परिजन माँग कर रहे थे कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाए व बुल्डोजर चलाकर आरोपी का घर गिराया जाए। मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजा दिया जाये। सूचना मिलते ही एसडीएम व पुलिस ने पहुंचकर पीड़ित पक्ष को समझाइश देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
खुरई थाना टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ने यश भारत के संभागीय ब्यूरो को बताया कि घटना के आरोपी अक्षय सिंधी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। नगर में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है।
Back to top button