जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : विद्युत विभाग की लापरवाही: लाइन हेल्पर की दर्दनाक मौत : तार गिरने से 8 मवेशियों की मौत

क्षेत्र में भारी आक्रोश

मंडला| बारिश के पहले विद्युत विभाग का मेंटेनेंस का कार्य अधूरा रह गया जिसके कारण भरी बरसात में लाइन सुधारते हुए लाइन हेल्पर सहित तार गिरने से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई , इसके बाद क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश हैl

 

पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत ग्राम पदमी में विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइन सुधार कार्य करते वक्त लाईन हेल्पर अंकित मरावी उम्र 22 वर्ष की मौत,, पदमी सेक्टर के लाईन मेन मौके में फरार,,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पदमी सेक्टर के लाईन मेन को मोका स्थल में बुलावाने की मांग उसी सेक्टर कुडवन में कल ही विभाग की लापरवाही से बिजली की तार गिरने से 8 मवेशियों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समय में नहीं किया जाता मेंटनेंस! ग्रामीणों क्षेत्रों में अनेक ऐसे खम्भे जमीन छू रहे हैं पर विभाग का बिलकुल भी ध्यान नहीं है। वहीं समय रहते हुये सुधार नहीं किया गया तो आगे भी घटना होते रहेगी।

 

करंट लगने से आठ मवेशियों के बाद एक युवक की भी हुई मौत

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मंडला में ग्राम पदमी के कुड़वन डिपो के पास कल शाम को तार गिरने से आठ मवेशियों की मौत हो गई और आज सुबह यहां पर सुधार कार्य करते समय लाइनमैन का हेल्पर अंकित मरावी भी करंट लगने से पोल पर लटका रहा जिसकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है आपको बता दे कि यहां पर कुछ माह पूर्व भी एक हेल्पर की मौत हो गई थी इस क्षेत्र में बिजली के कई पोल झुके हुए हैं एवं तार झूल रही हैं लेकिन विभाग का ध्यान इस और नहीं हैं ओर ना ही मेंटेनेंस किया गया है जिसके चलते घटना हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button