BREAKING : पुलिस को मिली बडी सफलता : दो अपह्त बालिकाओ को झालाबाङ राजस्थान से मानव तस्करों से किया बरामद
मानव तस्करी करने वाली दो महिलाओ एवं तस्कर को किया गिरफ्तार
भोपाल l थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत को थाना बागसेवनिया में दो नाबलिक बच्चीयो की गुमने की शिकायत प्राप्त हुई वारदात की संबेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री महावीरसिंह मुजाल्दे , सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री रजनीश कश्यप के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. अमित सोनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा भोपाल से गुमसुदा नाबलिक बालिकाओ को राजस्थान से दस्तयाब किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
जानकारी अनुसार सूचक निवासी बागमुगालिया थाना बागसेवनिया भोपाल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि मेरी नाबलिक पुत्री दिनांक 26.06.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे घर से इंदौर दोस्त की शादी में जाने का बोलकर गयी जो आज दिनांक 28.06.2024 तक घर वापस नहीं आयी है । सूचक से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसने अपने कथन में बताया कि मेरी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की है । अतः प्रथम दृष्ट्या मामला धारा 363 भादवि का पाये जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवचेना में लिया गया l
घटना क्रमांक -2 दिनांक 28.06.2024 को सूचक निवासी अनिल कबाड़ी की दुकान के पास बागमुगालिया थाना बागसेवनिया भोपाल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि मेरी नबालिक पुत्री दिनांक 26.06.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे घर से इंदौर दोस्त की शादी में जाने का बोल रही थी जिसे मैंने जाने से मना किया तो वह गुस्सा होकर बिना बताये घर से चली गयी जो आज दिनांक 28.06.2024 तक घर वापस नहीं आयी है । सूचक से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसने अपने कथन में बताया कि मेरी नाबालिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की है । अतः प्रथम दृष्ट्या मामला धारा 363 भादवि का पाये जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवचेना में लिया गया l
कार्यवाही का विवरण-
घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपहर्त बालिकाओ की तलास तथा दस्तयाबी हेतु टीम तैयार की गई। मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त होने पर कि कुछ आरोपीगण भोपाल से बालिकाओ को बहला फुसलाकर राजस्थान मे ले जाकर बेच रहे है अतः मुखविर तंत्र सूचना पाये जाने से तत्काल एक टीम को झालाबाङ राजस्थान रवाना किया गया टावर लोकेशन के आधार पर अपह्रत नाबलिक बालिका ग्राम घाटोली जिला झालावाड राजस्थान में तस्कर दुर्गालाल लोधा पिता स्व.श्रीकिशन लोधा उम्र 22 साल निवासी केल खोयरा रोड घाटोली थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान के मकान के बंद कमरे मे पाई गई अतः तस्कर को हिरासत मे लेकर अपह्रत बालिका को बरामद किया गया आरोपी तस्कर दुर्गालाल लोधा एंव अपहर्त बालिका से पूछताछ की गई पूछताछ पर पाया गया कि अपहर्ता को भोपाल निवासी आरोपीया 1.नजमा खान उर्फ रूबी पति रमानंद कामत उम्र 31 साल नि म.न44 बागमुगालिया भोपाल हाल एलआईजी 510/18 गोरीशंकर परिसर कटाराहिल्स भोपाल 2.संगीता हिर्वे पति राजू हिर्वे उम्र 34 साल निवासी 49 अम्बेडकर मूर्ति के पास बागमुगालिया जिला भोपाल 3. एंव फरार आरोपीया सुनीता ठाकुर एँव उसका पति राम सिंह ठाकुर द्वारा शादी मे इंदोर जाने का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर झालावाङ राजस्थान ले जाकर 1 लाख 55 हजार मे तस्कर दुर्गालाल लोधा को बेच दिया । अपह्रता ने पूछताछ पर बताया कि तस्कर दुर्गालाल लोधा द्वारा घर मे बंद कर मारपीट कर जबर्दस्ती शारीरिक शोषण किया गया तस्कर एंव अपह्रता के बताये अनुसार भोपाल निवासी1.नजमा खान उर्फ रूबी 2.संगीता हिर्वे को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम दोनो ने सुनीता ठाकुर एंव उसके पति के साथ राजस्थान ले जाकर अपहर्ता को तस्कर को बेचा था । सुनीता ठाकुर एंव उसके पति राम सिंह की उसके निवास पते लांबाखेङा भोपाल पर तलाश किया जो घटना दिनाँक से फरार होना पाये गये है । जिनकी तलास पतारसी के हर संभव प्रयास किया जा रहै है।
एक अन्य अपहर्ता लङकी ने पूछताछ पर बताया कि मुझे साथ ले जाने वाली नजमा और संगीता पर शक होने पर चकमा देकर अकेली भाग आई थी प्रकरण मे मानव तस्करी करने वाली महिलाओ द्वारा भी तक कितनी नाबालिग बच्चियो को राजस्थान तथा अन्य स्थानो पर बेचा गया है उक्त सबन्ध मे महिला तस्करो की काल डिटेल निकाली जा रही है । आरोपीया नजमा तथा संगीता द्वारा मानव तस्करी मे मिले पैसे आपसे मे बांटकर खर्च करना बताया है ।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण-*
1. दुर्गालाल लोधा पिता स्व.श्रीकिशन लोधा उम्र 22 साल निवासी केल खोयरा रोड घाटोली थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान द्वारा भोपाल
2. नजमा खान उर्फ रूबी पति रमानंद कामत उम्र 31 साल नि म.न44 बागमुगालिया भोपाल हाल एलआईजी 510/18 गोरीशंकर परिसर कटाराहिल्स भोपाल
3. संगीता हिर्वे पति राजू हिर्वे उम्र 34 साल निवासी 49 अम्बेडकर मूर्ति के पास बागमुगालिया जिला भोपाल
फरार आरोपी
1. सुनीता निवासी लाबाखेङा
2. राम निवासी लाबाखेङा
सराहनीय भूमिका-
निरी. अमित सोनी ,उनि कंचन राजपूत ,उनि शिरोमणि सिंह , सउनि रिपूसुदन सिंह भादौरिया , म.प्र.आऱ. सुषमा देशमुख , म.प्र.आर. प्रेमलता बारसे , प्रआर रंजीत सिह परिहार प्र.आर. जगदीश संजोदया प्र.आर. सर्वेश सिंह भादौरिया , म.आर. खुशबू खान , म.आर. पार्वती ध्रुवे , आर आकाश l
.