BREAKING : नाले को पार करते समय युवक बाइक समेत बहा : पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच बाढ़ ग्रस्त नाले की घटना,एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

सिवनी यश भारत:-जिले में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। पुल के ऊपर से पानी बहने पर पुल पार नही करने की अपील जिला प्रशासन कर रहा है। बाबजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। और जान जोखिम डालकर पार कर रहे हैं।
शाम के समय पुल के ऊपर से बहते पानी मे बाइक निकालते समय एक युवक बह गया। जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम व बरघाट पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार सिवनी के बरघाट थाना अंतर्गत पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच एक बाढ़ ग्रस्त नाले को पार करने के प्रयास में बाइक समेत एक युवक बह गया है। युवक की पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है।
नाले में बह जाने के बाद युवक लापता है। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस व एसडीआरएफ को दी। जिसके बाद टीम युवक की तलाश कर रहा है। रात्रि हो जाने के कारण युवक का पता नही चल पाया था। वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बाढ़ ग्रस्त नाले को जानबूझकर पार करने की फिराक में युवक बाइक समेत नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है। सड़क किनारे सूचना पटल लगाए जाते हैं। जिनमे लिखा होता है पुल -पुलिया, नदी- नाले के उपर से पानी बह रहा हो तो उसे पार न करें लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।