जबलपुरमध्य प्रदेश

BREAKING :  नदी पार करते समय बहा वृद्ध, 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला शव

सिवनी यश भारत-जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में कुछ दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाली,पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। घंसौर विकास खंड मे हुई तेज बारिश से पुल, पुलियों और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। जहां करकवाडा मॉल के समीप टेमहर नदी को पार करते समय एक 55 वर्षीय बह गया। जिसका शव झाड़ियों के बीच मिला है।

 

जानकारी के अनुसार शिव कुमार पन्द्रे उम्र 55 वर्ष निवासी होल रैयत, पोस्ट बड़ोदा थाना घंसौर कल शाम के समय मवेशियो को नदी पार करवा रहा था। लेकिन पानी के अधिक बहाव में वह बह गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध की तलाश की। जहां उसका शव झाड़ियो के बीच मिला। रेस्कयू टीम के प्रभारी ओमकार ककोडिया ने बताया कि व्यक्ति मवेशियो को चराने गया था। कल शाम के समय वह वापस लौट रहा था। और मवेशियो को पार कर रहा था जहां पानी के तेज वहाव में बह गया। जिसका शव आज घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर पटरी ग्राम के समीप मिला है।

घंसौर थाने के जांच अधिकारी शिवकुमार धुर्वे ने बताया कि एक व्यक्ति का शव पटरी ग्राम के समीप झाड़ियो में मिला है। जिसका पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घंसौर रेलवे अंडर ब्रिज में भी 3 फीट से अधिक पानी बह रहा है। जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बढ़ गई है। बीते दिवस बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोनियापार ग्राम के समीप बैनगंगा नदी पर बने रपटे को पार करते हुए एक व्यक्ति बाइक सहित बह गया था। जिसका शव लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर मिला था। इसको देखते हुए शासन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि पुल-पुलिया, नदी-नालों के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पर ना करें। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत नरहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button