नरसिंहपुर lजिले के गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भामा में 7 वर्षीय बालक समेत युवक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई lजिसके बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है , तो वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र अपने खेत गए हुए थे तभी अचानक से 7 साल का पुत्र तनिष्क ठाकुर खेत के पास बने तालाब में चला गया, तभी पिता हरिशंकर ठाकुर और उसका दोस्त महेश यादव तनिष्क को तालाब में जाने से मना करते हैं और जब तनिष्क तालाब में डूबने लगता है तो उसको बचाने हरिशंकर का दोस्त महेश यादव 45 वर्ष तालाब में उतरता हैl तालाब का जलस्तर अधिक होने के कारण 7 वर्षीय तनिष्क और महेश यादव की पानी में डूबने से मौत दर्दनाक मौके हो गई l सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया हैं l
Back to top button