सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना अंतर्गत रात्रि के समय एक तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। और एक युवक घायल हो गया जिसके बाद गुस्साए कुछ लोगो ने डम्फर पर आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार एक बाइक में 2 लोग सवार होकर सिवनी तरफ से बगदरी जा रहे थे जब वह जाम ग्राम के समीप पहुंचे तो डम्फर और बाइक में भिंडन्त हो गई इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे से नाराज कुछ लोगो ने डम्फर पर आग लगा दी। मृतक की पहचान विकास पिता प्रेम नारायण उइके उम्र 18 वर्ष और घायल की पहचान संदीप उइके पिता प्रेम चंद उइके उम्र 15 वर्ष निवासी बगदरी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक धू-धू करके जल गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ,और ट्रक ड्राइवर की तलाश की है रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन लोगों ने डम्फर पर आग लगाई। लखनवाड़ा थाना प्रभारी चन्द्रकिशोर सिरामे ने बताया कि सूचना मिली थी कि तर्क और बाइक की टक्कर में एक कि मौत हुई है कुछ लोगो ने डम्फर में आग लगा दी जिसके कारण डम्फर जल गया। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
Back to top button