BREAKING : कोतवाली पुलिस ने जुआ फड़ में दी दबिश, 4 जुआड़ी गिरफ्तार

सिवनी यश भारत-जिले में जुआ-सट्टा में अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां रात्रि के समय कुचुबुंदिया मोहल्ला में कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 5250 रूपये बरामद कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज सुबह बताया कि रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना अंतर्गत गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला में कुछ लोग कुछ खेल रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर में टीम का गठन कर घेराबंदी कर जुआ खेलने वालों पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुध्द कोतवाली में अपराध क्र. 563/24 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इन पर हुई कार्यवाही:-
1.नीरज पिता गरीब दास डेकाटे उम्र 31 साल निवासी बेला किराना के पास मंगलीपेठ भगतसिंह वार्ड सिवनी
2.ब्रजेश पिता करण सिंह मानाठाकुर उम्र 40 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला सिवनी
3.संजय पिता दिनेश हेड़ाऊ उम्र 36 साल निवासी पुरानी सब्जी मण्डी सिवनी
4.राजू पिता घनश्याम चन्द्रवंशी उम्र 26 साल निवासी मंगली पेठ सिवनी
कार्यवाही में ये पुलिकर्मी रहे शामिल:-
1.कोतवाली प्रभारी-सतीश तिवारी
2.आरक्षक-नितेश राजपूत
3.आरक्षक-अमित रघुवंशी
4.आरक्षक- प्रतीक बघेल
5.आरक्षक- इरफान खान
6.आरक्षक- अजय धुर्वे
7.आरक्षक-गौरीशंकर राणा।