लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
-मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। निशातपुरा इलाके में कल रात लव इन रिलेशनशिप में रह रही एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले उसका अपने लिव इन पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इधर, हनुमानगंज में एक व्यापारी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक करोंद निवासी संध्या अहिरवार पुत्री धन सिंह अहिरवार (22) एलएलबी की छात्रा थी। वह पिछले डेढ़ साल से अपने लिव इन पार्टनर राहुल के साथ रहती थी, और दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे। बीती रात उसका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से गुस्सा होकर वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से गेट बंद कर लिया। बाद में राहुल ने संध्या की मां को फोन पर बताया तो उन्होंने कहा कि वह गुस्से में ऐसा कई बार कर चुकी है। इसलिए वह अपनी मौसी के घर पर जाकर सौ गया। बाद में जब वह लौटा तो देखा कि संध्या फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग जांच में मृतका के लिवइन पार्टनर और परिजनों के बयानों के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।







