रेलवे में अनुकंपा नियुक्ती दिलाने का झांसा देकर युवती से दो साल तक ज्यादती

रेलवे में अनुकंपा नियुक्ती दिलाने का झांसा देकर युवती से दो साल तक ज्यादती
-पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रेलवे कर्मचारी को किया गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। बागसेवनिया इलाके में स्थित एक होटल में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पिछले दो साल से पीडि़ता का शारीरिक शोषण कर रहा था, युवती के पिता की मौत के बाद रेलवे के दावा अधिकार में पदस्थ एक कर्मचारी ने उसे रेलवे में अनुकंपा नियुक्ती दिलाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। पीडि़ता ने तंग आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय युवती प्राइवेट नौकरी करती है। उसके पिता रेलवे में नौकरी करते थे। करीब दो साल पहले उसके पिता की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद युवती ने उनके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ती पाने का प्रयास किया, इसी दौरान उसकी मुलाकात रेलवे के दावा अधिकरण विभाग में बतौर क्लर्क पदस्थ बटन दोहरे उर्फ बबलू से हुई थी। युवती के द्वारा रेलवे में अनुकंपा नियुक्ती पाने का पता चलने पर आरोपी बटन दोहरे ने उसे नौकरी लगावाने का झांसा दिया और फरवरी 2023 में साकेत नगर स्थित होटल स्टेन नेस्ट में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी लगातार नौकरी दिलावाने की बात कहते हुए पिछले दो साल से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने युवती को अनुकंपा नियुक्ती भी नहीं दिलाई। इस बात से तंग आकर पीडि़ता ने कल थाना पहुंच कर शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बटन दोहरे को गिरफ्तर कर लिया है।







