प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने दी तालिबानी सजा, प्राइवेट पार्ट में आईं चोटें
कानपुर
कानपुर देहात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने तालिबानी सजा दी है। प्रेमिका के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रेमी की लाठी-डंडे से पिटाई की। प्रेमी को पहले पेड़ से बांध कर पीटा गया, फिर तखत पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया। दबंग गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में फेंक कर फरार हो गए। युवक को गंभीर हालत में हैलट रेफर किया गया। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित पतारी गांव में रहने वाला युवक मजदूरी करता है। सरवनखेड़ा ब्लॉक के एक गांव में रहने वाले किसान ने तीन महीने पहले घर पर पुताई कराई थी। युवक किसान के घर पर पुताई करने के लिए गया था। इसी दौरान युवक के प्रेम संबंध किसान की बेटी से हो गए थे। दोनों की आपस में फोन पर बातचीत होने लगी। इसके साथ ही दोनों अक्सर चोरी छिपकर एक-दूसरे से मिलते भी थे।
प्रेमी को बेरहमी से पीटा
प्रेमी बीते दिनों प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को दबोच लिया। इसके बाद उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। जानकारी के मुताबिक, युवक के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया। युवक ग्रामीणों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। इस घटना की सूचना युवती के परिजनों और युवक ने पुलिस से नहीं की थी
पुलिस ने दर्ज किया केस
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला। इसके बाद उससे तहरीर लेकर केस दर्ज कराया है। अकबरपुर कोतवाली इंस्पेक्टर तुलसी राम पांडेय के मुताबिक तीन नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट और मारपीट के धारा में केस दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।