सिविल लाइन में एटीएम का पैसा छोड़कर सीपीयू ले गया चोर: कमिश्रर कार्यालय के बैंक एटीएम में चोरी
सीसीटीवी फुटेज पर कैद हुआ चोर, पुलिस ने शुुरू की जांच
जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन में एक अनोखी चोरी सामने आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में अज्ञात चोर ने पैसा छोड़ एटीएम मशीन के सीपीयू में हाथ साफ कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया। अज्ञात चोर एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कमिश्रर ऑफिस के सामने स्थित बड़ौदा बैंक एटीएम में चोरी की घटना हुई हैं। मौके पर जाकर देखा गया तो एटीएम मशीन का सीपीयू गायब था, जबकि मशीन में किसी तरह की तोडफ़ोड़ नहीं थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरी की वारदात पैसों के लिए नहीं थी किसी पढ़े-लिखे युवक या फिर प्राइवेट एटीएम खोलने वाले किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है।
रॉयल डेवलप फार्म हाउस में चोरी: दीवार में छेदकर कबाड़ का सामान ले गए चोर
थाना तिलवारा में ५ जून की रात रामविशाल सिंह ठाकुुर उम्र 31 वर्ष निवासी गुरू मोहल्ला पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अरूण श्रीवास्तव के रॉयल डेवलप फार्म हाउस ऐठाखेड़ा में सुपरवाईजर के पद पर नौकरी करता है रॉयल डेवलप फार्म हाउस के ऐठाखेड़ा स्थित गौदाम में कबाड़ का लोहे का सामान भरा हुआ है मेन गेट पर चौकीदार रहता है पीछे वाली गौदाम में चैकीदार नहीं है। दोपहर को चौकीदार गुड्डु पटैल के परिचित संतोष झारिया निवासी सिवनी टोला ने उसे बताया कि गोदाम में चोरी हो गयी है। तो वह गोदाम पहुंचा तो देखा कि पीछे तरफ की दीवाल में छेद था। दीवार की ईंटे हटी हुई थी, गोदाम में रखा पुराना समर्सियल तथा लोहे के एंगल , केबिल , पुराना लोहा कीमती लगभग 15 हजार रूपये का गायब था।