जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सिहोरा तहसील में आठ स्थानों से हटाये गये अतिक्रमण अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 40 लाख की साढ़े चार एकड़ की शासकीय भूमि
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. के निर्देशानुसार आज सिहोरा तहसील में आठ स्थानों पर अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही कर साढ़े चार एकड़ शासकीय भूमि एवं पौने दो एकड़ निजी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 40 लाख रूपये आंकी गई है।
एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे के मुताबिक राजस्व विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से की गई इन कार्यवाहियों में ग्राम देवरी खमरिया में स्कूल की करीब ढ़ाई एकड़ शासकीय भूमि पर बने दुखीलाल लोधी एवं अन्य चार व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान एवं बाड़ी को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। अवैध कब्जे में मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की कीमत 30 लाख रूपये है।
इसी प्रकार ग्राम महगवां की पटवारी हल्का नम्बर 27 को करीब 0.70 हेक्टेयर गौशाला की भूमि पर मुन्नालाल दाहिया एवं अन्य द्वारा गेहूं की फसल एवं सब्जियां लगाकर किये गये अवैध कब्जे को भी हटा दिया गया। कार्यवाही के दौरान इस शासकीय भूमि पर लगी गेहूं की फसल को हार्वेस्टर से कटवाया गया तथा इससे निकले गेहूँ को आजीविका मिशन की संचालक को सौंप दिया गया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई करीब 10 लाख रूपये कीमत की गौशाला की इस भूमि का कब्जा ग्राम पंचायत बेला के सरपंच को सौंप दिया गया है।
एसडीएम सिहोरा के अनुसार आज की गई कार्यवाही में ग्राम मोहतरा में निजी भूमि पर अवैध रूप से काबिज चंदनगिरी के मकान, चबूतरा एवं बाड़ी का तोड़ दिया गया तथा भूमि स्वामी को इसका कब्जा सौंप दिया गया। इसी तरह ग्राम धरमपुरा में की शासकीय भूमि पर विनोद शर्मा द्वारा रास्ता एवं दीवाल निर्माण कर किये गये अवैध कब्जे को हटा दिया गया। ग्राम हिरदे नगर स्थित 0.28 हेक्टेयर निजी भूमि पर गेहूँ की फसल बोकर तबस्सुम बेगम, अन्नू चौधरी, संदीप चौधरी द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाकर भूमि स्वामी को इसका कब्जा दिलाया गया। ग्राम जुनवानी कला में शासकीय रास्ते की भूमि पर पिलर का निर्माण कर रमेश रजक एवं विद्या बाई रजक द्वारा किये गये कब्जे को नष्ट किया गया एवं जुनवासी कला में ही बिना डायवर्सन के चंद्रजीत पटैल द्वारा बना लिये गये गोदाम को सील कर दिया गया। ग्राम भाटादौन में गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा मकान के सामने के निजी भूमि पर किये गये अवैधानिक अतिक्रमण को तोड़कर भूमि स्वामी को कब्जा दिलाया गया।
एसडीएम आशीष पाण्डे के अनुसार अतिक्रमण हटाने की तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम के नेतृत्व में की इन कार्यवाहियों में थाना प्रभारी गोसलपुर, थाना प्रभारी खितौला राजस्व निरीक्षण राजू कोल, अम्बकेश्वरधर बड़गैया, अनिल पाण्डे, नीतू कबीर पंथी तथा संबंधित पटवारी मौजूद थे।