सोने चांदी का व्यापार अब श्री जानकीरमण प्लाजा से
मिलेगी संकीर्ण सड़क व पार्किंग समस्या से निजात
जबलपुर, यशभारत। जेवरात खरीदने वालों की अब बेतरतीब यातायात से निजात मिलने वाली हैं। सोने चांदी का व्यापार अब श्री जानकीरमण प्लाजा पाण्डे चौक में पहुंचने वाला हैं। सोने चांदी व्यापार के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश सिंघल शनिवार 8 जनवरी को इस प्लाजा में पहुंचेगें। यहां पर हॉलमार्क कानून की कठिनाईयों को देखते हुए विशाल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसको देखकर बाजार पंडितों का मानना है कि सराफा बाजार में व्यापार और खरीददारों को वर्तमान के स्थापित बाजार की संकीर्ण गलियों और पार्किंग को लेकर जो कठिनाईयां आती हैं। उसमें सराफा एसोसियेशन निजात दिलाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। आम जनता ने भी इन बढ़ते कदम को देखते हुये राहत की सांस ली है। पाण्डे चौक में स्थापित होने जा रहे जानकीरमण प्लाजा का महत्व तब और बढ़ गया है ,जब बल्देवबाग से फ्लाई ओवर निकला । इसके स्थापित होते ही इस क्षेत्र में जो अभी यातायात है वह और व्यवस्थित हो जाएगा। यह कार्यक्रम 8 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना प्रोटोकोल का पूर्ण रूप से पालन करें और साथ ही मास्क सेनेटाइजर का उपयोग कर दो गज की दूरी बनाएं।