960 करोड़ रुपए की लागत से बना साउंड प्रूफ ब्रिज हो गया क्षतिग्रस्त : निर्माण कार्य में बरती गई भारी अनियमित
जिला युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही के लिए की मांग

सिवनी यश भारत-मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सीमा के जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर बने पेंच कॉरिडोर में निर्मित साउंड प्रूफ हाइवे जिसके निर्माण में 960 करोड़ की लागत लगी थी। वह हाइवे कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके मरम्मत का काम चल रहा है। जिसको लेकर युवा कांग्रेस भी सामने आया है। जिला युवा कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बरघाट में ज्ञापन सौंपकर गड़बड़ी की जांच की मांग की है।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जिस हाइवे के संबंध में केंद्रीय सड़क मंत्री कहा करते थे कि आने वाली कई पीढ़ियां इस हाइवे को याद रखेंगी और आज वह साउंड पूफ हाइवे बनने के तीन साल में ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों की शासकीय राशि में अनियमितता दिखाई दे रही है। जिला युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते मांग किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 44 सड़क निर्माण कार्य करने वाले संबंधित लोगों पर कठोर कार्यवाही कर छतिग्रस्त सड़क का पुनः निर्माण कार्य की राशि संबंधितों से ही वसूल किए जाने के संबंध में एसडीएम बरघाट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।