जबलपुरमध्य प्रदेश
9वीं की छात्रा ने खाया जहर : शोक में डूबे परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास

जबलपुर, यशभारत। चरगवां के जमुनिया में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर, मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने जब बेटी के मुंह से झांग निकलते हुए देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है, परिजनों को अभी तक इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चरगवां पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जमुनिया में किशोरी ने जहर खा लिया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशोरी नौवीं कक्षा में अध्ययनरत थी। मामले की पड़ताल की जा रही है।