
वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) ने शनिवार को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार डेल्टा वैरिएंट से भी तेज है। डेढ़ से तीन दिनों में ओमिक्रॉन के केस डबल हो रहे हैं। नया वैरिएंट ज्यादा आबादी वाले देशों में तेजी से फैल रहा है। हालांकि, WHO ने कहा है कि सीमित डेटा होने की वजह से ओमिक्रॉन पर कोरोना वैक्सीन के प्रभाव का पता नहीं चल पाया है। अब तक 89 देशों में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई है।