8 लाख की गाड़ी में पकड़ी गयी 20 हजार की देशी शराब….

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की टीम द्वारा अवैघ शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को बुलेरो वाहन मे रखी 175 पाव देशी शराब के साथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान ने बताया कि सुबह क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि बुलेरो क्रमांक एम पी 21 सीए 1509 में चालक लाल रंग की टीशर्ट पहने है जो देशी शराब घूम-घूम कर बेच रहा है, एवं बैनगंगा पुल सरस्वती घाट पर है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी दी गयी, पुलिस को देखकर बुलेरो का चालक तेजी से पंचवटी की ओर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम भानू प्रताप सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मीरगंज भेडाघाट बताया, तलाशी लेने पर बुलेरो मे 5 कार्टूनों में 175 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये की रखी मिली जिसे मय बुलेरो क्रमांक एम पी 21 सीए 1509 के जप्त करते हुये धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – अवैघ शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, आरक्षक महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह तथा थाना भेडाघाट के सहायक उप निरीक्षक दान सिंह झारिया एवं सैनिक अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।