8 मप्र बटालियन कार्यालय का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण : रक्षा सचिव एवं डीजी एनसीसी प्रशंसा पत्र से एनसीसी अधिकारियों को किया सम्मानित
भोपाल यश भारत l 8 मप्र बटालियन एनसीसी कार्यालय का बुधवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उपस्थित एएनओ एवं पीआई स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। ग्रुप कमांडर ने कार्यालय में 8 मप्र बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आर एस लेहल, सेना मेडल एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देवा ने ब्रीफिंग के माध्यम से सभी एनसीसी की गतिविधियों के बारे अद्यतन जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात ग्रुप कमांडर ने बटालियन कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए और 2024 में लगने वाले वार्षिक प्रशिक्षण कैंप को ओर अधिक व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण मौके पर उपस्थित एनसीसी अधिकारी मेजर राजवीर सिंह किरार ,लेफ्टिनेंट बृजकिशोर प्रसाद,टीओ गजेंद्र जैन,टीओ प्रिंशु पाठक, सीटीओ पी इंदु राव से एनसीसी से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
ग्रुप कमांडर ने एनसीसी के अधिकारियों व प्रशिक्षक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश का अत्यंत महत्वपुर्ण संगठन है जो कि युवा पीढी के सर्वागीण विकास को प्रोत्साहित करता है। उन्होने बताया कि एनसीसी युवाओ के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व विकास भी कार्य करती है। जिसमे वे भविष्य मे जिम्मेदार अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बन सके। युवाओं से देश को काफी उम्मीद है। युवा बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर देश और समाज की सेवा करें। आगे कहा कि हर वर्ष एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमे बेहतर करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रमाण पत्र के आधार पर कई सरकारी सेवाओं के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में बोनस अंक मिलते है और हर वर्ष ग्रुप में कैडेटों को प्रोत्साहित कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
बटालियन में एनसीसी अधिकरियों के लिए वेटिंग रूम का उद्घाटन किया।ग्रुप कमांडर और कमान अधिकारी की उपस्थिति में सीनियर एएनओ को नाते मेजर राजवीर सिंह किरार ने वेटिंग रूम का उद्घाटन किया।
इनको मिला रक्षा सचिव एवं एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने एनसीसी प्रशंसा पत्र (डीजी कमेंडेशन कार्ड) से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना के मेजर राजवीर सिंह किरार को एनसीसी के माध्यम से मुरैना जिले में विभिन्न जन जागरूक अभियानों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए को वर्ष 2023 का लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल डायरेक्टर जनरल एनसीसी नई दिल्ली द्वारा प्रदाय प्रशंसा पत्र एवं डीजी कमेंडेशन कार्ड आज दिनांक 15 मई 2024 को 8 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी ग्वालियर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के डी एस झाला द्वारा प्रदाय किया गया साथ ही लेफ्टिनेंट बृजकिशोर प्रसाद (रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र),कैडेट अशंसा सिंह (एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र) से सम्मानित किया।
कर्तव्यनिष्ठा ,सेवा और अनुशासन की भावना और अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता हैं।
कर्नल आरएस लेहल सेना मेडल, ने कहा बटालियन के लिए गौरव की बात हैं और प्रशंसा पत्र से सम्मानित अधिकारियों और कैडेट पर गर्व हैं और एनसीसी सेवा के लिए पूरी तरह से सभी अधिकारी समर्पित रहते हैं अपने कर्तव्य और सेवा और अनुशासन की गरिमा को बनाए रखे जिससे एनसीसी से युवाओं को देश के लिए तैयार कर सके।
प्रशंसा पत्र मिलने पर मेजर राजवीर सिंह किरार ने बताया 24 साल की सेवा के बाद आज डीजी एनसीसी से यह प्रशंसा पत्र पाकर में अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं भविष्य में भी बटालियन द्वारा जो भी कार्य मुझे सौंपा जाएगा उसे पूरी ईमानदारी से अनुशासन के साथ समय सीमा में संपन्न करूंगा
अशंसा सिंह,ने कहा मेरे लिए गौरव की बात हैं और इस प्रशंसा पत्र से मेरे माता पिता बहुत गर्व महसूस करेंगे और इस प्रशंसा पत्र मिलने पर अपने कमान अधिकारी एवं स्कूल प्राचार्य और अपनी एनसीसी अधिकारी मेम को धन्यवाद देती हूँ आगे बताया कि एनसीसी से मेरे अंदर एक अनुशासन की भावना जागृत हुई हैं और मैने एनसीसी के अंदर देश की संस्कृति के बारे जाना,समय पर सभी कार्य कैसे करने इन सब के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला समाज के अंदर जागरूकता कैसे फैलाये और लोगो की मदद कैसे करें यह सब एनसीसी ने मुझे सिखाया हैं।
इस दौरान उपस्थित मेजर राजवीर सिंह किरार, लेफ्टिनेंट बृजकिशोर प्रसाद,टीओ गजेंद्र जैन,टीओ प्रिंशु पाठक, पी इंदु राव,सुबेदार मेजर लखविंदर सिंह,सूबेदार निरंजन कुमार,सूबेदार रामराज सिंह अन्य पीआई एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।