70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब धन की कमी से इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा- गोविंद राजपूत

सागर यश भारत(संभागीय ब्यूरो)/ मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार की स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों की आयुष्मान योजना के पंजीयन का शुभारंभ किया।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालचीरी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आयुष्मान योजना के महाजनसंपर्क अभियान में स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए पंजीयन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इस जन कल्याणकारी योजना के द्वारा अब वरिष्ठ नागरिकों को धन की कमी से अपनी बीमारियों के इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा और उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज के लिए सरकार से प्रतिवर्ष 5 लाख रु तक की सहायता मिल सकेगी। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक के सभी महिला पुरुषों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने पंजीयन शीघ्र कराने का अनुरोध किया।