7 लाख भुगतान का लालच देकर 18 लाख की धोखाधड़ी : पुलिस तलाश रही आरोपियों के सुराग

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर के धनवंतरी नगर में 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें कॉलर ने करीब 7 लाख के भुगतान का लालच देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग चार्ज किया। जब पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ तब कहीं जाकर उसने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार धनवंतरी आकाश जैन 55 वर्ष ने 2016-17 में नोयडा स्थित लैट मी नो इंफ ोटेक कंपनी में 2 लाख 58 हजार 96 रुपए का निवेश किया था। उसने इसकी वापसी के लिए कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने पैसे वापस नहीं किए। जिसके बाद उसने क्राइम ब्रांच जबलपुर में कंपनी की शिकायत की। इसके बाद वर्ष 2019-20 में उसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम मुंबई के नाम से एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि उसको 7 लाख 84 हजार 200 रुपए का भुगतान होना है। कुछ प्रोसेसिंग फ ीस लगेगी। फि र चेक क्लीयर होगा। उसे कोटक महिंद्रा बैंक से जारी एक चेक कुरियर द्वारा भेजा गया। चेक क्लीरिंग के लिए प्रोसेसिंग फ ीस जमा से उसने मना किया। इसके बाद आकाश के पास अलग-अलग व्यक्तिों के कॉल आते रहे और वह बैंक से लोन लेकर उन्हें रुपए देता रहा, जिससे रुपयों का आंकड़ा 18 लाख पर पहुंच गए। पूरा मामला समझ में आने के बाद आकाश ने थाने पहुंचकर सीमा मित्तल, परदान गोडसे, देशमुख, अजय बक्शी, अशोक चक्रवर्ती, मंदीप रंधावा आदि के नाम पर एफ आईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।