60 फीट गहरे बोरवेल से बच्चे को निकाला:विदिशा में 24 घंटे चला रेस्क्यू; सीधे अस्पताल ले गई टीम

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे को निकाल लिया गया। रेस्क्यू टीम ने उसकी हालत की जानकारी अभी शेयर नहीं की है। उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 24 घंटे चला। मासूम बोरवेल में 43 फीट गहराई में फंसा था। बोरवेल 60 फीट गहरा है। इसके समानांतर रातभर गड्ढे की खुदाई की गई। आज सुबह 8 बजे तक 50 फीट गड्ढा खोदा गया, इसके बाद 5 फीट टनल बनाकर बच्चे को निकाला गया।
एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देकर लटेरी अस्पताल ले जाया गया है। टनल के पास एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई थी। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ को टनल के अंदर बुला लिया गया था। बच्चे को निकालते ही 14 किलोमीटर दूर लटेरी शासकीय अस्पताल ले जाया गया है।
दिनेश अहिरवार का बेटा लोकेश सोमवार सुबह 11 बजे खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी थी। लेटेराइट (कड़क मुरम) आने से रात में दो और पोकलेन मशीन मंगानी पड़ी। 4 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन रात भर खुदाई करती रहीं।
मौके पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी, एडिशनल एसपी समीर यादव मौजूद थे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि लापरवाही के कारण बच्चे की जान आफत में फंस गई। एक हफ्ते में जिले के सारे बोरवेल के गड्ढे ढंक दिए जाए। ऐसा प्रशासन द्वारा प्रयास किए जाएंगे।