6 साल तक दुराचार किया शादी करने की बात आई तो मुकर गया युवक
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू की

यशभारत संवाददाता, जबलपुर। पनागर क्षेत्र निवासी एक युवक ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और छ: साल तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिये दवाब बनाना शुरू किया तो आरोपी ने इंकार कर दिया और दूरिया बना ली। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पनागर थाने में दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने शून्य पर कायमी करते हुए घटनास्थल भेड़ाघाट होने पर मामला यहां ट्रांसफर किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ दुराचार का प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिये है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि पनागर कंदराखेड़ा निवासी आरोपी करन अवस्थी ने समीप की एक 32 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद उसे भेड़ाघाट के सदाफाल ग्राम घुमाने लाने के बहाने लाकर उसके साथ जबरदस्ती शरीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने बताया कि युवक-युवती के बीच वर्ष 2014 से संबंध है। युवक जब भी मौका पाता युवती का दैहिक शोषण करता। विगत रोज युवती ने जब शादी के लिये कहा तो आरोपी ने इंकार कर दिया और उसे डराने धमकाने लगा। जिस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत पनागर पुलिस को दी। जहां से केस भेड़ाघाट स्थानातंरित किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुराचार का प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुुरु कर दिये है।