जबलपुरमध्य प्रदेश
6 आईपीएस के तबादले : रतलाम एसपी गौरव तिवारी को एटीएस भोपाल की कमान

जबलपुर यश भारत | गृह मंत्रालय ने शनिवार को 6 आईपीएस की तबादला सूची जारी की है।
इसके अनुसार बैच 2008 के आईपीएस और मुरैना एसपी ललित शाक्यवार को पीएचक्यू में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेजा है। मुकेश कुमार श्रीवास्तव को सीधी एसपी बनाया गया है। इसी तरह, रतलाम एसपी गौरव कुमार तिवारी को भोपाल एटीएस एसपी की कमान सौंपी है। बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी को रतलाम एसपी, सेनानी 17वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल भिंड में पदस्थ आशुतोष बागरी को मुरैना एसपी और सेनानी हाकफोर्स बालाघाट में पदस्थ समीर सौरभ को बालाघाट एसपी नियुक्त किया है।