जबलपुर, यशभारत। 54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता कल रविवार 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जबलपुर खेल परिसर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में अभी तक अरुणाचल, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु , मध्यभारत, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, दादर नगर हवेली- गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा, कोल्हापुर टीमों का आगमन हो चुका है। स्पर्धा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल करेंगे।
प्रेसवार्ता में दी जानकारी अनुसार महिला वर्ग में मणिपुर सिक्किम, अरुणाचल, तमिलनाडु, पांडिचेरी, अनुश्री छात्रावास में दिल्ली, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, हितकारिणी छात्रावास में मध्यभारत, दादर नगर हवेली ज्ञानोदय रांझी में एवं पुरुष वर्ग की टीम अरुणाचल मध्यभारत मार्गीय लॉज, दिल्ली, गुजरातल्हापुर दादरनगर में आंध्रप्रदेश पुडुचेरी, तमिलनाडु पंकज पैलेस में बाज 25/12/2021 तक कुल 20 टीने महिला की टीनेज चुकी है।
तेलांगाना से भिड़ेगा हिमाचल प्रदेश
कल रविवार 3 बजे से मैच का उद्घाटन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। पूरे देश से आये खिलाडय़िों को लगभग 1200 मास्क मध्यप्रदेश लिखे वितरित किये जायेंगे । जिसमें पुरुष वर्ग में उद्घाटन मैच तेलांगाना विरुद्ध हिमाचल प्रदेश एवं महिला वर्ग में राजस्थान विरूद्ध सिक्किम के मध्य खेला जायेगा । प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कुल 40 मैच खेले जायेंगे। जो मेट ग्राउंड पर रात्रि 9 बजे तक सभी खिलाडिय़ोंं व अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था महारानी लक्ष्मी बाई शाला में की गई है। साथ ही उनके आवास से मैदान तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ी आसानी से आवास से मैदान पहुंच सके।
कोविड-19 प्रोटोकॉल
जानकारी अनुसार कोविड-19 का प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए प्रमुख गेट पर धर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजर के उपयोग के बाद ही मैदान में प्रवेश मिलेगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जायेगा । चारों मैदानों में लगभग 150 मैच खेले जायेंगे। आयोजित पत्रकारवार्ता में अजय विश्नोई, शरद जैन, तरूण भनोट, एम.एस. त्यागी सचिव भारतीय खो-खों महासंघ, सुधीर दत्त सदस्य आयोजन समिति, माननीय बाबू विश्वमोहन दास आयोजन समिति, डॉ सौरभ बड़ेरिया आयोजन समिति, दिग्विजय सिंह सचिव म. प्र. ओ. संघ, संजय यादव सचिव, योगेन्द्र दुबे संरक्षक, विनोद पोद्दार कोषाध्यक्ष, आबेदन राजपूत, मुकेश सिंह, अजेत प्रताप सिंह पत्रकारवार्ता में उपस्थित रहें।