जबलपुरमध्य प्रदेश
500 रुपये ना देना युवक को पड़ा भारी : पटिया मारकर फोड़ दिया सिर, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर अंतर्गत घर में बैठे युवक को पांच सौ रुपये ना देना उस वक्त भारी पड़ गया जब आरोपी ने सिर में पटिया मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रेमलाल यादव 46 वर्ष निवासी घमापुर ने बताया कि वह मजदूरी करता है देर रात जब वह अपने घर के सामने बैठा था तभी संजू रैकवार आया और कहा कि 500 रूपये चाहिए। उसने रुपये देने से मना कर दिया तो गालीगलौज करते हुए पास में रखे पटिया से हमला कर सिर घायल कर दिया। मां और पडोसी ने बीच बचाव किया तो आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी संजू रैकवार 38 वर्ष निवासी भगवती डेयरी के पीछे गोपाल होटल थाना घमापुर को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे लिया गया।