500 रुपए नहीं दिए तो किचिन में घुसकर आटा का डिब्बा पलटाया : अड़ीबाजी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी

जबलपुर, यशभारत। थाना ग्वारीघाट में 500 रुपए शराब पीने के नहीं देने पर दबंग आरोपी पीडि़ता के घर में घुस गए और जान से मारने की धमकी देते हुए किचिन में रखा आटा का डिब्बा पलटा दिया।
जानकारी अनुसार श्रीमती नेहा सिंह 34 वर्ष निवासी पुरानी पीपी कालोनी ने बताया कि देर रात वह घर पर थी उसके मम्मी पापा घर पर सो रहे थे ।भाई निखिल सिंह राजपूत घर के बाहर आंगन में बैठा था तभी एक मोटर सायकल से ग्वारीघाट निवासी टिल्ला एवं रमाकांत दुबे उर्फ बबलू पंडित तथा एक अन्य मोटर सायकल से पारस बेन आये । तीनों एक होकर उसके घर के दरवाजे पर एवं आंगन में पत्थर फैंकते हुये घर में घुस आये , उससे रमाकांत दुबे उर्फ बबलू पंडित शराब पीने के लिये 500 रूपयें मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज कर किचिन में जाकर आटा से भरा डिब्बा पल्टा दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।