500 रुपए की रंगदारी नहीं दी तो पत्थर से फोड़ दिया सिर : दोनों भाई घायल, जीजा से भी कर दी मारपीट
अधारताल थाने में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत दो सगे भाईयों से रंगदारी वसूलने का मामल सामने आया है। जब युवकों ने रंगदारी के 500 रुपए नहीं दिए तो आरोपी ने सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे एक के सिर में चोट आ गयी वहीं दूसरा भी घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए जीजा को भी आरोपी ने नहीं बख्शा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार प्रशांत पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी गौतमनगर महाराजपुर ने पुलिस को बताया कि गेट पर लात मारने की आवाज आने पर बाहर आकर देखा तो निहाल मिश्रा गेट के बाहर खड़ा था। उसे देखकर उससे रंगदारी दिखाते हुए शराब पीने के लिये 500 रूपये की मांग करने लगा, रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज कर पत्थर फैंककर सिर घायल कर दिया। उसका भाई प्रवीण लोधी तथा उसके जीजा अजय लोधी बीच बचाव करने लगे तो निहाल मिश्रा ने उनके साथ भी गाली गलौज करतेे हुये पत्थर से हमला कर अजय लोधी के सिर, पीठ तथा प्रवीण का हाथ घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया हैं।