5 हजार हड़पने के लिए बन गया नकली पुलिस आफीसर : पीडि़त पक्ष को फोन करके दे रहा था धमकी, कैंट पुलिस ने पहुंचाया सीखचों के अंदर

जबलपुर, यशभारत। नकली पुलिस आफीसर बनकर पैसे ऐंठने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह पुलिस की धौंस दिखाकर एक व्यक्ति से 5 हजार की राशि मांग रहा था। इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर जेल भेज देने की बकायदा कार्रवाई भी करने लगा, जिसके बाद पीडि़त डर गया। उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। लिहाजा उसने कैंट थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया, तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को कैंट से दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कमर अहमद उम्र 40 वर्ष कैंट में रहता है। दो दिन पहले पेंटीनाका में एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें कार और बाइक सवार ने आपस में समझौता कर लिया था। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी। लेकिन मौके का फायदा उठाकर आरोपी पहुंच गया और पीडि़त पक्ष को दम देते हुए यह कहने लगा कि वह पुलिस आफीसर है और मामले की तुमने शिकायत नहीं की। मैं तुम्हे देख लूंगा।
कैं ट थाने में पदस्थ हूँ
आरोपी कमर अहमद ने पीडि़त पक्ष आनंद डिसूजा का मोबाइल नंबर निकाला और कहा कि उसने एक्सीडेंट का मामला रफा-दफा करवाया है। लिहाजा उसे 5 हजार रुपए चाहिए। आरोपी ने अपनी धौंस जमाने के लिए यह भी कह दिया कि वह कैंट थाने में बतौर आफीसर पदस्थ है और जब चाहे उसे जेल की हवा खिलवा सकता है। जिसके बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को कैंट से उठा लिया और जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की जरुरत थी, पैसे कमाने का मौका देखा तो पुलिस अधिकारी बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।