जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
5 साल की मासूम अमोली का शव नगर निगम जोन कार्यालय के पीछे मिला: खेलते-खेलते घर से गायब हो गई थी

जबलपुर, यशभारत। रविवार की रात खेलते-खेलते घर से गायब हुई 5 साल की अमोली का शव नगर निगम जोन कार्यालय के पीछे बरामद हुआ है। मासूम के शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।

मालूम हो कि इंद्रा नगर निवासी शीला प्रजापति ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 3 रामपुर गोरखपुर निवासी कुमारी अमोली प्रजापति उम्र 5 वर्ष 9 माह की 19 दिसंबर 2021 को दोपहर 2 बजे खेलते-खेलते घर से बिना बताए चली गई है। जिसका हुलिया कद 2 फुट, रंग गेहुआ, चेहरा गोल, गाल पर कट का निशान है, सिर के सामने के बाल कटे एवं सेट किए हुए हैं, हरे रंग की फ्रॉक सफेद रंग के फूल वाली पहने है, फ्राक के ऊपर हरे रंग की कोटी व हरे रंग का लेगी पहने हुई थी।