जबलपुरमध्य प्रदेश
5 लीटर जहरीली शराब जब्त : नयापुल में बेंच ग्राहक के इंतजार में खड़ा था माफिया, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के नयापुल दीनदयाल अंतरराज्यीय बस स्टेंड में पुलिस ने 5 लीटर जहरीली शराब जब्त की है। यहां माफिया कुप्पी में लेकर, ग्राहक को शराब सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि शराब माफिया नयापुल दीनदयाल बस स्टेंड में जहरीली शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी कर, चंदन कॉलोनी गढ़ा निवासी 36 वर्षीय रोहित राज पिता मनोहर श्रीवास्तव को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर सफेद रंग की कुप्पी में पांच लीटर शराब मिली तो जहरीली प्रतीत हो रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।