5 लाख के सोने के जेवर चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में : जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने दबोच

जबलपुर,यशभारत। उत्तरप्रदेश प्रयागराज से चलकर एलटीटी जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस में पांच लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर फ रार होने वाले दो चोरों को जीआरपी, आरपीएफ की टीम ने दबोच़ लिया है। बताया जाता है, कि 13 फ रवरी को यात्री पुष्कर गुप्ता अपनी पत्नी के साथ ट्रेन नंबर12294 के कोच नंबर बी-5 की बर्थ नंबर 42 पर यात्रा कर रहे थे। जिस दौरान सुबह लगभग 4:15 से 4:30 बजे के बीच जब इटारसी स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद महिला यात्री की नींद खुली तो उसका पर्पल कलर का बैग अपने स्थान पर नहीं था। किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया था। बैग में 3.5 तोले का सोने का ब्रेसलेट कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए, 5.25 तोले की 2 सोने की चेन कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए तथा 1 चाइना कंपनी का मोबाइल कीमत 50 हजार रुपए के अलावा कुछ नकदी समेत आधार कार्ड, पेनकार्ड, चेकबुक आदि सामान रखा हुआ था, जो कि चोरी हो गया। पीडि़त यात्रा द्वारा ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर जीआरपी भुसावल को घटना की जानकारी दी। बताया जाता है, कि 21 फरवरी को जीआरपी थाना भुसावल से आरपीएफ पोस्ट इटारसी को सूचना प्राप्त। उपरोक्त प्रकरण के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट इटारसी के
आरक्षक योगेश कुमार एवं आरक्षक वीरेश यादव को जीआरपी की टीम के साथ आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया गया। टीम द्वारा 2 आरोपितों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में पहला शिवम इंगले पिता प्रकाश इंगले,उम्र 22 साल,निवासी आजमगढ़ रोड जिला नर्मदापुरम तथा दूसरा मनोज उफज़् पप्पू खोड़के उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी इटारसी का रहने वाला है। इन दोनों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है।