5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा : डॉन बनने का था मकसद, हथियारों का असलहा लेकर जा रहे थे खरनाक गैंग में शामिल होने

जबलपुर, यशभारत। अधारताल की मुस्तैद पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियारों के साथ दबोच लिया है। आरोपी किसी बड़ी गैंग में शामिल होने जा रहे थे, जो शहर में हफ्ता बसूलने का मंसूबा पाले हुए थे। पकड़े गए आरोपियों में एक पुराना बदमाश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं और जय कोरी पिता उमा शंकर कोरी निवासी गडई चौक , दुर्गेश बर्मन पिता उमा बर्मन निवासी बजरंग बाढ़ा कटरा अधारताल , करन चक्र वर्ती गांधी चौक कटरा, अभिषेक चौधरी कटरा अधारताल, ईशू उईके निवासी कटरा को लोहे के चाकू और अन्य हथियारों के साथ दबोच लिया है। जिसमें तीन आरोपी एक साथ व दो अन्य आरोपी, अलग-अलग गिरफ्तार किए गए है। बताया जा रहा है कि आरोपी हफ्ता वसूलने के मकसद से क्षेत्र में अपनी दबंगई कायम करना चाहते थे। इसलिए रहवासियों के सामने हथियार लहराते हुए अपने आप केा डॉन घोषित कर रहे थे।