5 फीट जमीन को लेकर भोपाल में दो रिटायर्ड अफसर परिवार में विवाद:दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

भोपाल, यशभारत। रातीबड़ इलाके के बिशनखेड़ी गांव में पांच फीट की जमीन के कब्जे को लेकर दो रिटायर्डं अफसरों और उनके परिवारों का विवाद बढऩे का मामला थाने और सीनियर अफसरों तक पहुंच गया है। नायडू का परिवार अपनी हिस्से पर हुए निमाज़्ण को जेसीबी से हटवा रहा था, तभी यादव का परिवार आ गया और हंगामा होने लगा तो पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ही पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और जनअभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू का कहना है कि नगर एवं ग्राम निवेश तथा नगर निगम से विधिवत अनुमति लेकर उनका परिवार यहां मकान का निर्माण करवा रहा है। उनके पड़ोस में सभाजीत यादव की पत्नी शोभना, पुत्र अनुश्री और एशवर्य पहले से मकान बनाकर रहते हैं। यादव ने स्वीकृत नक्शे से बाहर जाकर पत्नी जमुना और पुत्री निवेदिता की भूमि में जमीन हड़पने की नीयत से अतिरिक्त किचिन बनवा लिया है।
इस तथ्य को छुपाने के लिए उनकी अनुपस्थिति में पुत्री निवेदिता नायडू पर जमीन बेचने के लिए अनैतिक दबाव डाला। पुत्री निवेदिता के द्वारा जमीन बेचने से इंकार करने पर असत्य और बेबुनियाद शिकायतें करके हमारे परिवार और बिटिया की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। थाना रातीबढ़ में सात सितंबर को उनके द्वारा इसकी शिकायत शपथ पत्र के साथ की गई थी जिसकी जांच तहसीलदार टीटी नगर ने हाल ही में की।
28 सितंबर को नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों के समक्ष दोनों द्वारा किए गए निमाज़्ण कायज़् का निरीक्षण भी किया गया। नायडू का आरोप है कि यादव झगड़ालू है और अनर्गल शिकायत करते हैं। इसके कारण उनके निमार्णधीन मकान बनाने में देरी हो रही है। उनको आशंका है कि यादव द्वारा इस निर्माण में व्यवधान डाला जाएगा इसलिए पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध कराई जाए।