
ग्वालियर में शादी का सपना दिखाकर युवती से एक युवक करीब चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म का युवक ने एक अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसे दिखाकर वह युवती को बार-बार अपने पास बुलाता और उसके साथ दुष्कर्म करता। जब समय ज्यादा बीत गया तो युवती ने युवक से शादी के लिए कहा था वह हर बार आजकल शादी करनी की कहकर बात टाल जाता। परेशान होकर युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह शादी करने से साफ मुकर गया और जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के फर्श वाली गली में रहने वाली 34 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर बताया है कि उसकी दोस्ती 4 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी जान पहचान हो गई। बाद में दोनों के बीच प्यार हो गया। इसी बीच 27 जुलाई 2019 को युवक ने युवती को मिलने के लिए अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जब युवती ने विरोध किया तो उसे युवक ने शादी का वादा कर डाला जिसके कारण वह चुप रही। दुष्कर्म के दौरान आरोपी युवक ने उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसे दिखाकर वह युवती को ब्लैकमेल कर अपने पास बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट कर अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से भी इनकार कर जान से मारने की धमकी दी। धमकी व शोषण का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।