4 दिन से सिहोरा में युवक लापता: दूल्हे के हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी और रहस्मय ढंग से गायब हुआ

जबलपुर, यशभारत। 4 दिन पहले युवक की शादी हुई और उसकी हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी वह रहस्मय तरीके से गायब हो गया। पूरा मामला सिहोरा के गुरजी गांव का है। जहां पर एक 25 साल का युवक 4 दिनों से लापता है। नवविवाहिता कहना है कि सिहोरा से लौटकर अभी आता हूं यह कहकर पति घर से निकले थे परंतु आज तक उनका पता नहीं है अब फोन भी नहीं लग रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए युवक की तालाश शुरू कर दी है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि गुरजी निवासी 25 वर्षीय सोनू पटैल पिता तुलसी राम पटैल का विवाह 12 मई को हुआ था। शादी केचौथे दिन 16 मई को वह मोबाइल फोन बनवाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएल 0796 से सुबह 10 बजे सिहोरा जाने की बात कहकर निकला था। शाम 5 बजे तक सोनू के घर न लौटने पर पत्नी ने फोन लगाया,लेकिन मोबाइल स्विच आॅफ मिला। कुछ देर तक परेशान होने के बाद उसने परिजनों को बताया कि सोनू का मोबाइल बंद है। परिजनों 16 मई की रात से लड़के को कई दिन तक खोजते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पति के एकाएक गायब हो जाने से नवविवाहिता पत्नी के साथ परिजन परेशान हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमइंसायनी दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।