370 बॉटल नशीली सिरप के साथ कई तस्कर गिरफ्तार : खुल सकते हैं बड़े राज

रीवा lमऊगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई 370 बॉटल नशीली सिरप के साथ कई तस्कर गिरफ्तार और नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती, तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
“मऊगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार पर तगड़ी चोट की है। पुलिस ने 370 बॉटल नशीली सीरप के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों के चेहरे पर डर के कोई निशान नहीं दिखे, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
* “यह तस्वीरें मऊगंज की हैं, जहां थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस को 370 बॉटल नशीली सिरप बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि नशे के सौदागरों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।