
जबलपुर यशभारत। आयुध निर्माणी खमरिया में आज सुबह सुबह फिलिंग-3में सिक्योरिटी विभाग के स्टाफ के पहुंचते ही सनाका खिंच गया कि आखिर मामला क्या है।थोड़ी देर बाद जानकारी सामने आई कि अनुभाग के दो जेडब्लूएम पर निलंबन का आदेश हुआ है उस मामले पर कार्यवाही हेतु सुरक्षा स्टाफ आया है।जो अनुभाग से दोनों कनिष्ठ कार्य प्रबंधक को अपने साथ सुरक्षा कार्यालय ले गया है।जहां पर दोनों अधिकारियों को निलंबन प्रक्रिया कर घर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों खमरिया मे बनने वाले 551-बमों का लाट फेल हो गया था। जो करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास का बताया जाता है जिसकी चर्चा मिनिस्ट्री तक रही।बताया जाता है कि उक्त बमों का लाट फिलिंग-3 अनुभाग में बनाया गया था। लिहाजा फौरी तौर पर इस अनुभाग के दो जेडब्लूएम को जिम्मेदार मानते हुए आज सुरक्षा विभाग द्वारा निलंबन आदेश थमा दिया।उक्त कार्यवाही की पूरी निर्माणी में चर्चा रही।उल्लेखनीय है कि इस सत्र में खमरिया को अब तक का सबसे बड़ा उत्पादन लक्ष्य 33 सौ करोड़ रुपए का मिला।सत्र अवधि में लक्ष्य पूरा करने के लिए आपाधापी मची हुई है।इस निलंबन को लेकर लोगों में चर्चा है कि इस मामले में छोटी मछलियों का शिकार हुआ।जब कि बड़ी मछलियां को बचा लिया गया है।सभी यूनियन एसोसिएशन का कहना है कि कोई भी काम अच्छा या बुरा होता है तो उसमें सभी जिम्मेदार होते हैं।फिर इस मामले में ग्रुप ए के अधिकारियों को क्यों बख्शा जा रहा है।उन पर बराबर की जिम्मेदारी है।