कटनीमध्य प्रदेश

33 दैनिक वेतन कर्मचारियों की स्वीकृति का मुद्दा आया एमआईसी में, शहर में 8 स्थानों पर बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

मेयर प्रीति सूरी की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज Screenshot 20240729 174501 WhatsAppमेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट की डी.पी.आर. के अनुमोदन,नगरपालिक निगम सीमान्तर्गत विभिन्न 08 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स निर्माण की निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में, वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम त्रैमासिक बजट रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने ,33 दैनिक वेतन कर्मचारियों की स्वीकृति ,आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति, कायाकल्प योजना 1 के अंतर्गत विभिन्न 04 स्थानों में सीमेंट्रीकरण कार्य में अतिरिक्त व्यय एवं समयवृद्धि की स्वीकृति,प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत एएचपी घटक के प्रथम चरण बिलहरी मोड, झिंझरी में निर्माणाधीन एल.आई.जी. एवं एम.आई.जी. आवासों का विक्रय पृथक पृथक करने की निविदा आमत्रित करने, मूल्य निर्धारण, आवेदन पत्र एवं शर्तों के अनुमोदन,माधवनगर में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा स्थापना एवं ऑडिटोरियम निर्माण के संबंध में एवं अन्य विषय में कलेक्ट्रेट के सामने योजना क्रमांक 6 में निर्मित व्यावसायिक काम्प्लेक्स, आउटसोर्स की निविदा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल,एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,तुलसा गुलाब बेन,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,अवकाश जायसवाल,शशिकांत तिवारी,एड.सुरेंद्र गुप्ता,कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा,सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button