32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता : मुख्य अतिथि परिवहन उपायुक्त उमेश जोगा ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया समापन

ग्वालियर | 32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि परिवहन उपायुक्त उमेश जोगा ने पुलिस लाइन ग्वालियर में समापन किया l
प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन ग्वालियर रहा जिसने बास्केटबॉल, वालीबॉल, हैण्डबॉल में विजेता और हॉकी, फुटबॉल में उप विजेता रहा तथा एथलेटिक्स में भी ग्वालियर चैंपियन रहा।
ग्वालियर में 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज पुरस्कार वितरण पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित परेड़ ग्राउंड में किया गया था। उक्त आयोजन में एथलेटिक्स, हॉकी, वालीबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, बेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री आदि खेलों का आयोजन किया गया गया थाl
खेलकूद प्रतियोगिता में ग्वालियर जिला ऑल ओवर चैंपियन बना और द्वितीय स्थान सागर जिले ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि उमेश जोगा अति.पुलिस महानिदेशक/परिवहन उपायुक्त ग्वालियर एवं विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह द्वारा कैप पहनाकर बैच लगाये गये उसके बाद टीम मैनेजरों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया और पुलिस बैंड द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया।