30 साल से बदहाल शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बिजौरी पंचायत का विकास किया लेकिन गंदा पानी नालियों से नहीं बहा पाए

जबलपुर, यशभारत। पंचायत विकास की बात खूब होती है, लाखों नहीं करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं बाबजूद पंचायतों की स्थिति बद्तर बनी हुई है। शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बिजौरी के हाल भी कुछ ऐसे ही है। 30 साल से इस पंचायत में रहने वाले ग्रामीण घरों से निकलने वाले गंदे पानी से परेशान है। दरअसल बिजौरी-सगड़ा सहित अन्य गांवों में पक्की नाली तो बनवा दी गई लेकिन उससे पानी बहने की वजाय सड़कों पर बह रहा है। इसका कारण नाली निर्माण सही ढंग से नहीं होना बताया जा रहा है।
30 सालों से बदहाली में जी रहे ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत ग्राम पंचायत सचिव से लेकर सचिव और जनपद अधिकारियों तक की लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच की लापरवाही के कारण ही पंचायत में गंदगी फैली हुई है। समय-समय पर दोनों जिम्मेदार अगर पंचायत में साफ-सफाई पर ध्यान देते तो ये स्थिति नहीं होती।

बरसात का नजारा हमेशा
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत और गांवांे में हमेशा बरसात का नजारा रहता है। गंदगी से पंचायत पटी पड़ी हुई लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। ग्रामीण अगर पंचायत सरपंच और सचिव से साफ-सफाई की बात करते हैं इनके द्वारा एक-दो दिन में सफाई कराने की बात कही जाती है लेकिन महिनों बीत जाने के बाद भी पंचायत में सफाई नहीं होती है।
कहां जाता है साफ-सफाई का पैसा
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल पंचायत में गांवों को स्वच्छ रखने के लिए बजट आता है यही नहीं नलजल योजना सहित बाजार बैठकी का पैसा भी पंचायत के पास रहता है बाबजूद पंचायत को स्वच्छ नहीं रखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में गंदगी होने से बीमारियां फैल रही है, लोग बीमार हो रहे हैं।